प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक कमरे से महिला और पुरुष कांस्टेबल की लाश मिलने से हड़ंकप मच गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुरुष कांस्टेबल का शव फंदे से लटक रहा था जबकि महिला सिपाही की लाश बेड पर पड़ी हुई थी। हालांकि, ये मर्डर या सुसाइड पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
एक ही कमरे में मिले दोनों सिपाहियों के शव
मिली जानकारी के मुताबकि मृतक सिपाही की पहचान राजेश वैष्णव (32) के रुप में हुई है। 2019 बैच के सिपाही राजेश मूल रूप से मथुरा का रहने वाले थे। वह पास में ही कोतवाली एसीपी पेशी में पिछले दो वर्षों से तैनात थे। वहीं मृत महिला सिपाही मूलरूप से कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली थी। वह संगम क्षेत्र के टूरिस्ट थाने में तैनात थी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों को आरक्षी राजेश फांसी के फंदे पर लटका, जबकि महिला आरक्षी बिस्तर पर मृत पड़ी मिली थी।
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली में दिनदहाड़े स्पेशल ब्रांच में तैनात ASI की गोली मारकर हत्या
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी दीपक भूकर ने बताया, 'शुरुआती जांच में पता चला है कि कोतवाली कार्यालय में तैनात एसीपी राजेश मंगलवार को ड्यूटी पर नहीं आए।' पुलिस की एक टीम महिला के किराए के घर पर गई, लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में जब पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो उन्हें शव बरामद हुए।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश शादीशुदा था और महिला सिपाही का करीबी दोस्त था। करीब 30 वर्षीय महिला कांस्टेबल टूरिस्ट थाने में तैनात थी और अकेली रह रही थी। अफसरों ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मृतक सिपाहियों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।