Jaunpur: मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित छिड़वा भादी गांव का है जहां बीते शुक्रवार की रात इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष का कहना था कि सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंधित पोस्ट पर दूसरे समुदाय के लड़के ने भद्दा कमेंट किया और गाली दी। जिसको मना करने पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। वहीं दूसरे पक्ष ने इसे बच्चों के बीच की लड़ाई बताया।
मारपीट में 12 लोग घायल
बताया जा रहा है कि, इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग 12 लोग घायल हो गए थे। जिसमें चार महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से 6 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: क्या इस बार मोदी मंत्रिमंडल में घटेगी यूपी की हिस्सेदारी, देखिए क्या कहते हैं आंकड़े
घायलों को कराया भर्ती
बता दें, छिड़वा भादी गांव के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो पोस्ट की थी। आरोप था कि, दूसरे पक्ष के युवक ने इस पर भद्दे कमेंट किए और पार्टी विशेष को गाली दी। जब पोस्ट करने वाले ने ऐतराज किया तो दूसरे पक्ष के लोग उसे बनाकर उसे मारने पहुंच गए। बीच- बचाव करने आए लोग भी घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग घायल युवकों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि लाठी-डंडे से महिलाओं और बच्चों को भी मारा गया। हालांकि,इस मामले में कार्यवाही करते हुए रविवार को पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।