
टेक्सासः अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एयर शो के दौरान हवा में दो लड़ाकू विमान (fighter planes) आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों परखच्चे उड़ गए। पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर एयर शो का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बमवर्षक और लड़ाकू विमान टेक्सास के डलास हवाई अड्डे पर एक एयरशो के दौरान आपस में टकरा गए। हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है।
ये भी पढ़ें..Heart Attack: एक्सरसाइज के दौरान हार्टअटैक से बचने के लिए इन उपायों का करें पालन
अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना शनिवार दोपहर टेक्सास के डलास हवाई अड्डे पर स्मारक वायु सेना विंग्स ओवर डलास शो के दौरान हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट में डलास फायर-रेस्क्यू के प्रवक्ता जेसन इवांस ने कहा कि पायलटों या किसी भी दर्शक की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और एक बेल पी-63 किंगकोबरा दोपहर करीब 1.20 बजे आपस में टकरा गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए। संघीय अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद आसमान में काले धुएं के बादल छा गए। यह स्पष्ट नहीं था कि विमान (fighter planes) में कितने लोग सवार थे या जमीन पर मौजूद किसी को चोट लगी है या नहीं। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर डलास में हुए लड़ाकू विमान क्रैश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों लड़ाकू विमान में आग लगते हुए देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में ले लिया है। हादसे की सूचना के बाद लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के लोगों ने मदद की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)