देश फीचर्ड

Thunderstorm in Koderma: घर के बाहर खेल रहे मासूमों पर गिरी बिजली, दो की मौत

4 people died due to lightning in Belsar village
thunderstorm-in-jharkhand कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के मीरगंज पंचायत के झरगांव में रविवार की दोपहर करीब तीन बजे बारिश से पहले वज्रपात (Thunderstorm in Koderma) से दो बच्चों की मौत हो गयी। इस घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर है, जबकि दूसरी जगह पर बिजली गिरने की घटना में एक बच्चा और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मृतक की पहचान थैली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी फंटूश भुइयां की आठ वर्षीय पुत्री रितु कुमारी और मीरगंज पंचायत के झरगांव निवासी कुलेश्वर भुइयां के पांच वर्षीय पुत्र बलवीर कुमार के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान थैली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी फंटूश भुइयां के चार वर्षीय पुत्र सितम कुमार के रूप में की गयी है। मृतक रितु कुमारी और गंभीर रूप से घायल सितम कुमार भाई-बहन हैं, जबकि मृतक बलवीर कुमार रिश्ते में ममेरा भाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे अन्य दिनों की तरह घर के बाहर खेल रहे थे। खेलने के दौरान यह घटना घटी। बारिश से पहले आकाशीय बिजली (Thunderstorm in Koderma) गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, दूसरी को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ बैद्यनाथ उरांव और सतगावां थाना प्रभारी आनंद कुमार साह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ये भी पढ़ें..चुनाव से पहले CM सोरेन का बड़ा दांव, जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनेंगी मंत्री

तीन महिलाएं भी घायल 

ग्राम पंचायत कटैया में खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली (Thunderstorm in Koderma) गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की पहचान कटैया गांव निवासी मीना देवी (50), गीता देवी (40), पति अजय ठाकुर और पीयूष कुमार (12) के रूप में की गई है। इनका इलाज नवादा जिले के गोविंदपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)