देश फीचर्ड

अब इस राज्य में मिले H3N2 इन्फ्लूएंजा के दो केस, सभी जिलों को अलर्ट जारी

H3N2 in Jharkhand
[caption id="attachment_689181" align="alignnone" width="700"]H3N2-in-jharkhand H3N2-cases-in-jharkhand[/caption] रांची: झारखंड में एक तरफ जहां एच थ्री एन टू इन्फ्लूएंजा के भी दो केस सामने आए हैं, वहीं कोविड के एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है। इन मामलों को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों और प्रखंडों को अलर्ट कर दिया गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट के फॉमूर्ले पर कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और कोविड के अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। एच3एन2 इन्फ्लुएंजा का पहला केस शनिवार को जमशेदपुर में मिला, जबकि दूसरा केस रविवार को रांची में पाया गया। जमशेदपुर में एक 68 वर्षीय महिला इस वायरस से संक्रमित मिली। उनका इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल में चल रहा है। पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी के मुताबिक संभावित लक्षण वाले छह मरीजों के सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी लैब में भेजे गए थे। इनमें महिला मरीज में वायरस की पुष्टि हुई। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी जिला सर्विलांस विभाग ने घर में आइसोलेट कर दिया है। उनके सैंपल भी लिए गए हैं। एच3एन2 इन्फ्लुएंजा से संक्रमण के दूसरे मामले में चिन्हित की गई बच्ची का इलाज रांची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसका इलाज ऑक्सीजन थेरेपी से किया जा रहा है। ये भी पढ़ें..विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, नियोजन नीति को लेकर... शनिवार को मिले पांच नए संक्रमित मरीज - झारखंड में शनिवार को कोरोना के पांच नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें दो मरीज रांची के, दो पूर्वी सिंहभूम के और एक देवघर के हैं। इससे पहले रांची में दो, पूर्वी सिंहभूम में एक, लातेहार में एक और देवघर में कोरोना का एक सक्रिय मरीज था। संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद रांची सदर अस्पताल के नए भवन में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। यहां ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एचएफएनसी आदि की व्यवस्था की गई है।  कोविड के केस बढ़ने की खबरें सामने आने के बाद लोग स्वास्थ्य केंद्रों और हॉस्पिटलों में कोविड टीकाकरण को लेकर इंक्वायरी कर रहे हैं। राज्य में 23 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड टीके का दूसरा डोज नहीं लिया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से कोवीवैक्स टीके का डोज उपलब्ध कराने की मांग की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)