मध्य प्रदेश फीचर्ड

जबलपुर में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की रोजदार भिड़ंत में 2 युवकों की मौत

accident-min

जबलपुरः एमपी के जबलपुर जिले में पाटन-शहपुरा मार्ग पर रविवार देर रात रफ्तार कर कहर देखने को मिला है। यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

ये भी पढ़ें..New Year 2023: नए साल के पहले दिन सड़क हादसों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल

जानकारी अनुसार ग्राम चंदवा निवासी संस्कार भुर्रक (20) रविवार को नए साल पर अपनी बाईक क्रमांक एमपी 20 एनपी 4340 से घंसौर स्थित धार्मिक स्थल पर दर्शन करने गया था। रात के समय वह घर लौट रहा था। इस दौरान पाटन शहपुरा रोड पर ग्राम सहसन और खमदेही के बीच खमौद गांव निवासी सचिन ठाकुर (22) अपने साथी नीतेश ठाकुर (19) और आकाश सिंह (22) के साथ दूसरी बाईक से विपरीत दिशा से आ रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाईकों की आमने सामने से सीधी भिड़त हो गई।

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि चारों उछलकर सडक़ पर गिर गए। हादसे में प्रशांत भुर्रक और सचिन ठाकुर को अंदरुनी चोट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नीतेश और आकाश को भी काफी चोटें आईं। चारों खून से लथपथ सडक़ पर पड़े थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से चारों को शासकीय अस्पताल पाटन ले जाया गया जहां संस्कार और सचिन को डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। नीतेश और आकाश को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सोमवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)