नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर के एक घर में लाखों रुपये कीमत की चीजों की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान अनवर अली उर्फ कुक्कू (51) और मुकेश शर्मा (51) के रूप में हुई है। उन पर पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट के 17 मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि जामिया नगर पुलिस स्टेशन में 22 सितंबर को एक घर में चोरी के संबंध में पीसीआर कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता से मिली।
जामिया नगर में एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाने वाली शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसे और 19 लाख रुपये कैश, डायमंड पेंडेंट, दो सोने की अंगूठियां, चार सोने की बालियां, दो जोड़ी सोने की चूड़ियां और दो हाथ की घड़ी चुराकर ले गए। पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 और 454 के तहत एफआईआर दर्ज की और घटना की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें-ईडी ने गेमिंग ठग आमिर खान की फौरन हिरासत की मांग...
जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटना स्थल के पास लगे कैमरों के 75 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उन्हें दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि मिली। टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की। डीसीपी ने कहा, "बाद में हमें एक गुप्त सूचना मिली कि चोरी करने वालों में से एक चांदनी चौक के पास घूम रहा है।" उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर जाल बिछाया गया और आरोपी अनवर अली को पकड़ लिया गया।
आरोपी के कहने पर अनवर अली और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा को भी तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 17.35 लाख रुपये नकद, हीरे का पेंडेंट, सोने का लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, तीन सोने की बालियां, दो जोड़ी सोने की चूड़ियां, तीन घड़ियां, लॉक कटर और स्क्रू ड्राइवर आदि बरामद किए गए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…