फीचर्ड दिल्ली

कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़े पथराव के मामले में उमर खालिद समेत दो आरोपियों को किया बरी

umar-khalid

नई दिल्लीः दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने शनिवार को 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और खालिद सैफी को आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव के मामले से बरी कर दिया है। खालिद जेएनयू का पूर्व छात्र नेता है जबकि सैफी यूनाइटेड अगेंस्ट हेट संगठन का संस्थापक है। मामले की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने खालिद और सैफी को आरोपमुक्त कर दिया।

ये भी पढ़ें..रंगदारी मांगने में वांछित 25 हजार के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्त गिरफ्तार

इससे पहले, कॉन्स्टेबल संग्राम सिंह के बयान के आधार पर प्राथमिकी में उनका नाम लिया गया था जिसमें कहा गया था कि 24 फरवरी, 2020 को करावल नगर रोड के पास एक हिंसक भीड़ ने पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी। खालिद और सैफी सहित अन्य के खिलाफ करावल नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें दंगा और आपराधिक साजिश, आर्म्स एक्ट की धाराएं और प्रॉपर्टी डैमेज टू प्रिवेंशन एक्ट शामिल थे। बाद में आगे की जांच के लिए मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था।

दरअसल उमर खालिद के खिलाफ दंगों की साजिश रचने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)