फीचर्ड आस्था

Tulsi Ke Niyam: घर में कंगाली लाती हैं तुलसी के पौधे से जुड़ी ये ​गलतियां, नाराज हो जाती हैं धन की देवी लक्ष्‍मी

tulsi-vivah
Tulsi Ke Niyam: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को काफी ज्यादा पवित्र माना गया है। हर रोज तुलसी के पौधे जल अर्पित करने से कई तरह के शुभ लाभ प्राप्त होता है। मान्यता है कि, तुलसी के पौधे मां लक्ष्मी का वास होता है। जो लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं और नियमित रूप से इसकी पूजा करते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है। अगर आपने अपने घर में तुलसी का पौधा लगा रखा है तो इन गलतियों को अगर आप भी करते हैं तो सावधान हो जाइए

तुलसी के पौधे से जुड़ी ये गलती कभी ना करें

कभी भी अंधेरे में तुलसी के पौधे को नहीं रखना चाहिए। शाम को रोजाना तुलसी के पौधे के पास एक दिया जरूर जलाना चाहिए। तुलसी के पौधे को हमेशा खुली जगह पर रखें और इसे धूप मिनली चाहिए। तुलसी के पौधे की मंजरी या पत्तियों को कभी भी फेंके नहीं बल्कि इनको धोकर मिट्टी में ही डाल दें। तुलसी का पौधा अगर सूख जाए तो इसे घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में रखने से कंगाली आती है और इससे दुर्भाग्य बढ़ता है। अगर आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगा रहे हैं तो दिशाओं का बेहद ध्यान रखना चाहिए। इसे कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में ना रखें। इस दिशा को अग्नि की दिशा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी का पौधा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। ये भी पढ़ें: शादी के बाद भी नहीं बदलती है ये 5 चीजें, जानें और रहें बेफिक्र तुलसी का पौधा हमेशा गमले में ही लगाना चाहिए, इसको कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए। तुलसी का पत्ता कभी भी सूर्यास्त के बाद नहीं तोड़ना चाहिए। रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं अर्पित करना चाहिए। रविवार के दिन तुलसी की पत्तियां को तोड़ना अशुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे के आस पास कभी भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए और तुलसी के पौधे के आसपास कभी भी गंदगी ना हो। तुलसी के पत्तों को कैंची, चाकू और नाखून की मदद से नहीं तोड़ना चाहिए। तुलसी की पत्तियां हमेशा उंगलियों की मदद से ही तोड़ना चाहिए। स्नान किए बिना कभी तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)