Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग के बाद बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी बिहार में 'एंट्री' हो गई। दरअसल, बीजेपी (BJP) नेताओं की तूफानी रैलियों में पत्रकारों ने राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव से सवाल पूछे। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं तो वे भड़क गए और कहा कि उन्होंने विदेश से ट्रंप और पुतिन को क्यों नहीं बुलाया, यह और भी अच्छा होता।
तेजस्वी ने आरक्षण पर पीएम मोदी किया पलटवार
तेजस्वी यादव ने आरक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया और अब उनके विचारों का विरोध कर रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सभी धर्मों की पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया था।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने किया नामांकन, जनता से की ये अपील
उन्होंने कहा कि मंडल आयोग में भी 85 पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की अनुशंसा की गयी थी। अब प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ठाकुर की उन्हीं नीतियों का विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि बीजेपी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है।
तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि बीजेपी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है। इससे पहले तेजस्वी ने अररिया के वीरनगर विषहरी में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में प्रचार किया। बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। भारी भीड़ के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने अपने संबोधन में बीजेपी और एनडीए नेताओं को निशाने पर लिया।