जबलपुरः जिले में बरगी के बंजारी घाटी में रविवार तड़के एक ट्रक 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि बंजारी घाटी खूनी घाटी बन चुकी है। फोर लेन रोड बनने के बाद से यहां अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार दो मई की तड़के 4.30 बजे नांदेड़ से हल्दी लेकर असम के लिए निकला ट्रक (MP-17-एचएच-4240) अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में पलट गया। घाटी में ऊपर चढ़ाई की ओर ट्रक पलट गया। इस ट्रक में नांदेड़ से हल्दी लोड लेकर सिमरिया रीवा निवासी रमेश कुमार यादव (30) असम के लिए निकला था। साथ में देवताल रीवा निवासी शैलेंद्र सिंह (30) व दीपक सवार थे। सिवनी में परिचित देवताल रीवा निवासी इंद्रलाल (30), प्रवीण शुक्ला व रामकरण को भी बैठा लिया था।
बरगी टीआई शिवराज सिंह के मुताबिक ट्रक बंजारी घाटी में मोड़ वाले ढलान पर अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट नीचे पलटी मारते हुए जा गिरा। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर डायल-100 और टीआई मौके पर पहुंचे। घायल रमेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, इंद्रलाल, रामकरण को तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकाल के बीच हो रही पंचायत चुनाव की मतगणना
वहीं प्रवीण शुक्ला या दीपक में किसी की मौत हुई है। अभी पहचान नहीं हो पाई है। एक अन्य का पता नहीं चल रहा है, उसके ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्रेन बुलाकर ट्रक को सीधा करने का प्रयास जारी हैं।