
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब नंदीग्राम दिवस पर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी।
तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम के अनुसार पार्टी का घोषणा पत्र गुरुवार को ही जारी होना था। लेकिन ममता बनर्जी के चोट लग जाने के कारण घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया गया था। अब जानकारी मिली है कि तृणमूल कांग्रेस नंदीग्राम दिवस यानी 14 मार्च को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी। बताया गया कि कालीघाट स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घोषणा पत्र जारी करेंगी।
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में 14 मार्च 2007 को ही जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों पर तत्कालीन बुद्धदेव भट्टाचार्य की सरकार ने गोली चलायी थी। इस गोलीकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से हर साल 14 मार्च को नंदीग्राम दिवस मनाया जाता है। अब नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने से यह सीट चर्चित हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-राहुल बोले- किसानों के सत्याग्रह को कुचलने की कोशिश कर रही मोदी सरकार
उनके खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने मोर्चा खोल दिया है। ममता और शुभेंदु दोनों ही नंदीग्राम आंदोलन के बड़े चेहरे रहे हैं। राजनीति मामलों के जानकारों का मानना है कि 14 मार्च नंदीग्राम दिवस पर तृणमूल के चुनाव घोषणापत्र जारी करने की घोषणा कर तृणमूल फिर से नंदीग्राम आंदोलन को भुनाने का प्रयास कर रही है।