प्रदेश उत्तर प्रदेश

परिवहन मंत्री ने कहा- श्रद्धालुओं को मिलेंगे अच्छी परिवहन सुविधा के साथ स्वच्छ बस स्टेशन

minister-dayashankar-singh
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (Minister of State for Transport Uttar Pradesh) (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध के आधार पर कल यानी 17 जनवरी से वाल्बो बस चलाई जायेगी। इसे वाया प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती रूट पर संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा सुबह 7.30 बजे प्रयागराज से चलकर 11.35 बजे अयोध्या, फिर 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह बस दोपहर 03.30 बजे गोरखपुर से चलकर शाम 6.35 बजे अयोध्या और रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

विशेष साफ-सफाई के दिए निर्देश

परिवहन मंत्री ने कहा कि 22 से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों को सजाकर रखने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बस स्टेशनों, बसों में यात्रियों और श्रद्धालुओं को रामधुन सुनना चाहिए। बस स्टेशनों पर एलईडी एवं फ्लेक्सी के माध्यम से श्रद्धालुओं को बसों के आवागमन की जानकारी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बस स्टेशनों और बसों की साफ-सफाई के भी विशेष निर्देश दिये हैं। यह भी पढ़ेंः-पांच दिन बाद अयोध्या पहुंचेगी चित्रकूट से चली खड़ाऊ यात्रा, स्वागत की तैयारी आज अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर, सीजीएमटी आरएन वर्मा, जीएम ऑपरेशन मनोज पुंडीर ने भाग लिया। परिवहन निगम के एमडी ने बताया कि मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों के क्रम में परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)