लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 22 से 31 अक्टूबर तक अतिरिक्त बसें चलाएगा। इस अवधि में करीब 6,597 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि दीपावली के पहले और बाद में यात्रियों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है।
यात्रियों के आवागमन को देखते हुए कौशाम्बी, आनंद विहार, सराय काले खां बस स्टेशन (दिल्ली/एनसीआर) से लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, बरेली, बदायूं, मेरठ, सहारनपुर, इटावा, कानपुर, झांसी, प्रयागराज और बहराइच आदि स्थानों के लिए विभिन्न क्षेत्रों द्वारा बसों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान आगरा क्षेत्र में 462, गाजियाबाद में 250, मेरठ में 143, सहारनपुर में 320, अलीगढ़ में 439, मुरादाबाद में 256, बरेली में 653, हरदोई में 180, इटावा में 222, कानपुर में 584, झांसी में 190, लखनऊ में 957, अयोध्या में 108, देवीपाटन में 254, चित्रकूट में 320, प्रयागराज में 194, आजमगढ़ में 325, गोरखपुर में 200, वाराणसी में 315 और नोएडा में 225 बसों का संचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..PM मोदी आज मध्य प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को कराएंगे...
सभी बसों के लिए ईटीएम उपलब्ध करा दी गई है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाए। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस चालकों-परिचालकों, कार्यशाला और बस स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना भी जारी की गई है। दिल्ली, लखनऊ, कानपुर व प्रदेश के अन्य प्रमुख बस स्टेशनों पर रात-दिन (राउंड द क्लाॅक) कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…