प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यूपी में तबादलों का दौर जारी, चार एएसपी समेत कई पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर

transfer

लखनऊः निर्वाचन आयोग के विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले यूपी में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को चार और अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ ही कई पीसीएस का भी तबादला कर दिया है। इससे पहले पांच जिलों के जिलाधिकारी समेत कई आईएएस और आईपीएस के तबादले हुए थे।

तबादलों के क्रम में राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आगरा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आगरा मायाराम वर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखन, ओमवीर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, इटावा से अपर पुलिस अधीक्षक नवीन पद जनपद बिजनौर और सत्यपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-कानपुरः PM मोदी की रैली में दंगा की साजिश रचने वाले 8 लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

कई पीसीएस अफसर बदले
कुंवर बहादुर सिंह एडीएम पीलीभीत से एडीएम चित्रकूट, राम सिंह गौतम उद्योग बंधु कानपुर से एडीएम पीलीभीत, अरविंद सिंह एडीएम चित्रकूट से एडीएम बिजनौर,प्रीति जायसवाल एडीएम बिजनौर से अपर आयुक्त बरेली, मयंक गोस्वामी एसडीएम हापुड़ से एसडीएम रामपुर, सृष्टि एसडीएम बागपत से एसडीएम आगरा, प्रियंका सिंह एसडीएम आगरा से एसडीएम अयोध्या, अनुज मेहरा एसडीएम बागपत से एसडीएम आगरा, निधि डोडवाला एसडीएम आगरा, आशुतोष राय एसडीएम मऊ से एसडीएम प्रयागराज मेला, करणवीर केशव एसडीएम महाराजगंज से एसडीएम प्रयागराज मेला बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)