प्रदेश उत्तर प्रदेश

UP: दो IAS और छह वरिष्ठ PCS अधिकारियों का तबादला, मऊ के सीडीओ बने प्रशांत कुमार

transfer_compressed

लखनऊ: राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में दो आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। सोमवार को शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार को मुख्य विकास अधिकारी मऊ बनाया गया है। इसी तरह सहारनपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या को मुख्य विकास अधिकारी, इटावा के पद पर भेजा गया है।

शासन ने राम सिंह वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी मऊ के पद से मुख्य महाप्रबंधक, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ के पद पर भेजा है। संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी, इटावा के पद से स्थानांतरित करते हुए विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा, आयूष चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर से स्थानांतरण कर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एटा में नवीन पद पर तैनाती की है।

ये भी पढ़ें..जौनपुर में दिखी विभिन्न प्रदेशों की झलक, छात्राओं ने दिया ‘एक...

देवेन्द्र सिंह को उपजिलाधिकारी, बिजनौर से हटाकर नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महेन्द्र पाल सिंह को नगर मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) औरैया और ज्योति सिंह को उपजिलाधिकारी जौनपुर से हटाकर नगर मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…