जयपुरः राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात आईएएस (IAS) चार आईपीएस और सात आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने देर रात तबादला आदेश निकाले। आईएएस तबादला सूची के आदेशों में आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को महानिदेशक और हरीश चंद्र माथुर को राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है। पंत के अलावा मंजू राजपाल को ग्रामीण विकास विभाग और स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं व स्वयं सहायता समूह में शासन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें..केवल हाथों से बाॅडी को ढकती नजर आयीं उर्फी, फैंस बोले-अब तो हद कर दी..
कृष्ण कांत पाठक को वित्त (राजस्व) विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। इसी तरह डॉ. जोगाराम को स्वायत्त शासन विभाग में शासन सचिव और राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना में परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। कुमार पाल गौतम को आबकारी आयुक्त और करण सिंह को उच्च शिक्षा विभाग में विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं नम्रता वर्षनी को वित्त (कर) विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है। इसके अलावा राज्य विद्युत प्रसारण निगम में प्रबंध निदेशक टी रविकांत को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड चेयरमैन सुधांश पंत का तीन महीने बाद ही फिर से तबादला कर दिया गया है। उन्हें हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,जयपुर (एचसीएम रीपा) का डीजी और एसीएस ट्रेनिंग, राजस्थान की पोस्ट पर लगाया गया है। इससे पहले 13 अप्रैल को जलदाय विभाग के एसीएस पद से उनका ट्रांसफर पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में किया गया था। विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के निशाने पर आने के बाद उन्हें हटाया गया था।
कार्मिक विभाग ने चार आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं। डीआईजी होमगार्ड जयपुर परम ज्योति का तबादला डीआईजी इंटेलीजेंस राजस्थान, जयपुर पोस्ट पर किया गया है। एसीबी के एसपी-प्रथम योगेश दाधीच को एसओजी जयपुर में एसपी लगाया गया है। आरएसी तीसरी बटालियन बीकानेर के कमांडेंट देवेन्द्र कुमार बिश्नोई को एसीबी बीकानेर में एसपी की पोस्टिंग दी गई है। एसीबी जयपुर में एसपी आलोक श्रीवास्तव को कोटा में एसीबी का एसपी लगाया गया है।
सरकार ने सात आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) अफसरों के भी तबादले किए हैं। मुनीश कुमार गर्ग को प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर, डवलपमेंट-वर्क प्लानिंग एंड वन बंदोबस्त, जयपुर की पोस्ट पर लगाया गया है। अरिजीत बनर्जी को प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर एडमिनिस्ट्रेशन, जयपुर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएफबीपी-2 जयपुर पोस्ट पर लगाया गया है। महेश चन्द गुप्ता को फॉरेस्ट कंजर्वेटर, मॉनिटरिंग एंड इवेल्युएशन पोस्ट पर भेजा गया है। सुनील को डिप्टी फॉरेस्ट कंजर्वेटर, अजमेर पोस्ट पर भेजा गया है। महेन्द्र कुमार शर्मा को डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायो डायवर्सिटी प्रोजेक्ट-2 पोस्ट पर लगाया गया है। रवि कुमार मीणा को डिप्टी फॉरेस्ट कंजर्वेटर, भरतपुर और पी. बालामुरूगन को असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर एंड प्रोविजनल असिस्टेंट, डिप्टी फॉरेस्ट कंजर्वेटर, वन्यजीव, चिड़ियाघर, जयपुर पोस्ट पर लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)