प्रदेश उत्तर प्रदेश

तीन जिलों के डीएम समेत आठ आइएएस अफसरों का स्थानांतरण

transfer

लखनऊः प्रदेश शासन ने शनिवार को प्रयागराज, कौशाम्बी और बहराइच जिलों के जिलाधिकारी समेत आठ आईएएस अफसरों के तबादले किए है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक प्रयागराज के जिलाधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को हटा दिया गया हैं। अब उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर नयी तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री को प्रयागराज के नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

वहीं कौशाम्बी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है। उनकी जगह पर ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ सुजीत कुमार कौशाम्बी के नये डीएम जिलाधिकारी होंगे। बहराइच के जिलाधिकारी शंभू कुमार को हटाकर माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ेंःबाॅलीवुड हस्तियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर की प्रकृति के संरक्षण की अपील

उनके स्थान पर विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्रा को बहराइच का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी पांडे को लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनाती दी गयी है।