मध्य प्रदेश फीचर्ड

MP IAS Transfer: एमपी में 15 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, भरत यादव बने मुख्यमंत्री के सचिव

ias-transfer-UP
MP IAS Transfer, भोपालः मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 15 अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नये पद पर पदस्थ किया है। 2008 बैच के आईएएस भरत यादव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है। प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर दिया है।

भरत यादव होंगे सीएम के नए सचिव

आदेश के अनुसार 2008 बैच के IAS भरत यादव को सीएम डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है, जबकि विनाश लवानिया को मुख्यमंत्री का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव और ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा 1989 बैच के विनोद कुमार, नवनीत मोहन कोठारी, रवींद्र सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अनिरुद्ध मुखर्जी, तरुण कुमार, अभिजीत अग्रवाल, चंद्रशेखर वालिंम्बे, चंद्रमौली शुक्ला, अदिती गर्ग, अंशुल गुप्ता और गौतम सिंह का विभाग बदला गया है। ये भी पढ़ें..Gwalior weather update: शहर में सुबह छाया घना कोहरा, 100 मीटर रही विजिबिलिटी

इसका भी हुआ तबादला

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में महानिदेशक बनाया गया है, जबकि जेल विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव,वहीं आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में महानिदेशक अनिरुद्ध मुकर्जी को लोक परिसंपत्ति विभाग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंड कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को मछुआ एवं मत्स्य कल्याण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)