प्रदेश फीचर्ड राजस्थान

जयपुर से 13 दिसम्बर को तिरुपति रवाना होगी ट्रेन, 1966 यात्री करेंगे दर्शन

train-min-8
train
train

अजमेर: देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अन्तर्गत जयपुर से तिरूपति ट्रेन 13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे दुर्गापुरा, रेलवे स्टेशन जयपुर से रवाना होगी। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की ट्रेन 13 दिसम्बर को दुर्गापुरा से प्रातः 10 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर संभाग के 315, जोधपुर संभाग के 175, बीकानेर संभाग के 75 एवं अजमेर संभाग के 135 यात्राी सवार होंगे।

ये भी पढ़ें..EWS पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ डीएमके ने पुनर्विचार याचिका की दाखिल

सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से भरतपुर संभाग के 61 यात्री, कोटा रेलवे स्टेशन से कोटा संभाग के 80 यात्री एवं उदयपुर संभाग के 125 कुल 1966 यात्रियों को इन तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए है। इससे यात्री समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकेंगे। यात्रियों को दुर्गापुरा, जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 6 बजे, सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर 8 बजे एवं कोटा रेलवे स्टेशन पर 10 बजे रिपोर्ट करना है। इस यात्रा में लाॅटरी की मुख्य सूची में चयनित यात्रियों को ही आमंत्रित किया गया है। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को ट्रेन में जगह की उपलब्धता पर यात्रा के लिए भेजा जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री को अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाणपत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके साथ दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक औषधियां,व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े लाने होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)