Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी। इस हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की जानकारी शनिवार सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन को मदुरै यार्ड जंक्शन पर रोका गया।
गैस सिंलेडर फटने से लगी आग
रेलवे के मुताबिक, कुछ यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन में घुस गए। सूत्रों ने बताया कि कोच के अंदर खाना पकाने के लिए अवैध रूप से ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लग गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 यात्री घायल हो गए। 20 घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान हो गई है। ये सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जो तीर्थयात्रा पर रामेश्वरम जा रहे थे। आपको बता दें कि ट्रेन के जिस कोच में आग लगी, उसमें करीब 55 यात्री सवार थे, जिसे शुक्रवार को नागरकोइल में जोड़ा गया।
ये भी पढ़ें..दर्दनाक: 200 की रफ्तार से 9 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार ने टैंकर को मारी थी टक्कर, कुबेर ग्रुप के मालिक थे सवार
आग लगने का वीडियो आया सामने
मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ट्रेन के एक कोच में भीषण आग देखी जा सकती है। वहां आसपास कुछ लोग चिल्लाते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान एक अन्य ट्रेन भी दूसरे ट्रैक से गुजरती हुई नजर आ रही है। अगर आग दूसरी ट्रेन में भी लगी होती तो ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने (Madurai Train Fire) की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मदुरै जिला कलेक्टर संगीता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घायलों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की आगे जांच की जाएगी। यह घटना तब हुई जब ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन से 1 किमी दूर एक यार्ड में खड़ी थी और यात्री दर्शन के लिए मीनाक्षी मंदिर के लिए निकलने वाले थे। हादसे के बाद अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। सौभाग्य से, दुर्घटना के बाद कई लोग ट्रेन से उतर गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)