West Bengal Goods Trains Collide: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रविवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। ओंडा में दो मालगाड़ियों की आपस टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में एक ड्राइवर घायल हुआ है जबकि प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गए है। इस घटना के बाद संभाग में रेल यातायात बाधित हो गया।
उधर ट्रेन एक्सीडेंट (
Goods Trains Collide) की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इस ट्रेन हादसे ने कुछ सप्ताह पहले बालासोर में हुए दुखद रेल हादसे की यादें ताजा कर दी। इस हादसे के बाद वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
12 डिब्बे पटरी से उतरे, एक ड्राइवर घायल
यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे के आस-पास ओंदा स्टेशन पर हुआ। घटना में एक मालगाड़ी के ड्राइवर को चोटें आई हैं. इस हादसे के बाद डिब्बे ट्रैक पर बिखर गए. बताया कि जब एक मालगाड़ी ओंदा स्टेशन से गुजर रही थी तो पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जैसे ही लोगों को हादसे की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें..Mission 2024: भूपेन्द्र सिंह ने पार्षदो को दिए नए निर्देश, रोजाना करना होगा ये काम
एक मालगाड़ी दूसरी को पीछे से मारी टक्कर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवरों को बचाया है। फिलहाल रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दूसरी चलती मालगाड़ी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर (
Goods Trains Collide) इतनी जोरदार थी कि एक मालगाड़ी का इंजन दूसरी खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया।
कई ट्रेनें रद्द, यातायात बाधित
स्थानीय लोगों का कहना है कि बांकुड़ा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी ओड़ा रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गयी। इस दुर्घटना के कारण आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)