The Vaccine War Trailer: कोरोना महामारी में पहली वैक्सीन बनाने की दिखेगी कहानी, ’द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज
Published at 12 Sep, 2023 Updated at 12 Sep, 2023
The Vaccine War Trailer: मुंबईः दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने के पीछे की कहानी वाली फिल्म ’द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था। तभी से दर्शक इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कुछ महीने पहले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी आने वाली फिल्म ’द वैक्सीन वॉर’ की घोषणा की थी, जिसके बाद से यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है। यह फिल्म इसी महीने के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के तीन मिनट के ट्रेलर में हमें यह देखने को मिलेगा कि कैसे भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली कोविड वैक्सीन बनाई, इसके पीछे का संघर्ष, उन वैज्ञानिकों का निजी जीवन, उनका दृढ़ संकल्प और उनकी यात्रा में आने वाली बाधाएं।
ये भी पढ़ें..’The Great Indian Family’ का ट्रेलर रिलीज, भजन कुमार बन विक्की...
यह एक तरह की सच्ची कहानी पर आधारित थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक, सप्तमी गौड़ा, राइमा सेन और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। इस बीच एक्टर आर माधवन ने भी फिल्म की तारीफ की। कुल मिलाकर, भारत की पहली वैक्सीन विकसित करने वाले एक असाधारण वैज्ञानिक की यह असाधारण कहानी 28 सितंबर 2023 को स्क्रीन पर आएगी।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)