प्रदेश बिहार

Traffic changes in East Champaran: दीपावली व छठ को लेकर बदला रहेगा यातायात

Changes in traffic in East Champaran due to Diwali and Chhath
purvi-champaran-diverted-traffic Traffic changes in East Champaran: पूर्वी चंपारण: दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए जिला मुख्यालय पर शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किये गये हैं। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाए रखने के लिए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी एवं यातायात थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर 9 नवंबर से 20 नवंबर तक शहर के मुख्य मार्ग गांधी चौक से चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद करने का निर्देश दिया है। सुबह में शहर, गांजा गद्दी चौक तक सीमित रहेगा। यह रात्रि 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। केवल आपातकालीन एवं प्रशासन वाहनों को छूट रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम ने कहा कि दिवाली व छठ को लेकर बाजार में काफी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक थाने के समन्वय से 20 नवंबर तक यातायात में बदलाव किया गया है। शहर की मुख्य सड़कों पर चार पहिया वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा और दोपहिया वाहनों से बाजार जाने वाले लोगों के लिए कई स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसे लेकर फिलहाल उर्दू लाइब्रेरी और नाका 1 में दोपहिया वाहनों की पार्किंग की जगह बनाई गई है, जबकि पार्किंग के लिए और जगहों का चयन किया जा रहा है। यह भी पढ़ेंः-Diwali 2023: दीपावली के लिए सज गए बाजार, मिट्टी के दीयों की बढ़ी मांग उन्होंने कहा कि सड़क किनारे पार्किंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिनके वाहन सड़क किनारे खड़े पकड़े जाएंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। यह निर्देश मुख्य सड़क के साथ-साथ उन सभी जगहों पर लागू है जहां बाजार लगते हैं। सदर एएसपी राज ने बताया कि पर्व को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं। यातायात व्यवस्था के साथ-साथ बाजार आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)