प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार महिलाओं की मौत, चार की हालत गंभीर

HS-2021-05-25T162114.828

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र स्थित ओरन चौकी के पास मंगलवार दोपहर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत बेहद नाजुक है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र में दहनवारा का कार्यक्रम था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए ग्राम सहेवा थाना गिरवा का परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ गया था। मंगलवार दोपहर सभी ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर वापस लौट रहे थे। उसमें करीब 27 से अधिक लोग सवार थे। ओरन चौकी क्षेत्र स्थित सनी पेट्रोल पंप के पास बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ेंःकोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का सीएम योगी ने लिया जायजा,...

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान सहेवा गांव निवासी मरवा की पत्नी चुन्नी, अनिल की पत्नी सुशीला, राकेश की पत्नी अर्चना और सुफल की बेटी भूरी के रुप में हुई है। जबकि तीन महिला व एक पुरुष की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।