देश फीचर्ड

चिलचिलाती धूप ने पर्यटकों को किया बेहाल, ऊना में 39 डिग्री के पार हुआ पारा

Scorching sun made tourists miserable, mercury crossed 39 degrees in Una
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाके भी चिलचिलाती धूप से तपने लगे हैं। ठंडे इलाकों में भी तापमान बढ़ा है। मैदानी इलाकों की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों को यहां भी उमस का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में शुक्रवार को दिन में चिलचिलाती धूप से पर्यटक परेशान नजर आए। यहां के ऐतिहासिक माल रोड और रिज मैदान पर दिन में घूमने वाले पर्यटक धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां के तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कल शिमला का पारा 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जून माह में पहली बार शिमला का पारा 27 डिग्री के पार पहुंचा है। इससे पहले पिछले महीने 22 मई को शिमला का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। प्रदेश के अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी यही हाल है। मनाली में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में 24.4 और कुफरी में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरी ओर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। ऊना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। इसी तरह सुंदरनगर में 35.5, धौलाकुआं में 38.5, बिलासपुर में 38.2, हमीरपुर में 36.2, मंडी में 35.8, कांगड़ा में 35.2, भुंतर में 33.6, धर्मशाला में 32 और जुब्बड़हट्टी में 30 डिग्री सेल्सियस रहा। ये भी पढ़ें..सुक्खू सरकार पर डॉ. बिंदल ने लगाए आरोप, कहा- केंद्र की योजनाओं का लाभ लेकर… 12 और 13 जून को बारिश होगी हालांकि राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं और दो दिनों तक येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 10 और 11 जून को पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 12 और 13 जून को पूरे प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि व बर्फबारी होने का अनुमान है। इस दौरान मैदानी एवं मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)