फीचर्ड राजस्थान

दर्दनाकः ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही समेत दो पुलिसकर्मियों को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

accident

जयपुरः शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे 52 पर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था की एक महिला सिपाही की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों पुलिसकर्मी सदर थाने में तैनात थे। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें..यूपी STF ने मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को मार गिराया

वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिस

जानकारी के अनुसार घटना की राजस्थान के टोंक जिले की है यहां के बमोर फ्लाईओवर के पास देर रात नाकाबंदी के दौरान पुलिस को किसी गाड़ी में किसी का अपहरण कर ले जाने की सूचना मिली। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास सोरण रोड के सामने एक गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी की जांच की। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को शहादत अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी बिट्टू चौधरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि एक पुलिसकर्मी का उपचार जारी है। पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दो पुलिसकर्मियों की मौत से टोंक थाने में मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)