फीचर्ड क्राइम

Tomato price: महंगाई के बीच खेत से चोरी हो गए तीन लाख के टमाटर, किसान ने दर्ज कराई FIR

tomato-1
Tomato price Tomato price- हसनः घरेलू बजट पर असर डालने के बाद टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटर चोरी का दावा किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हासन जिले में उसके खेत से करीब 3 लाख रुपये के टमाटर रात भर में चोरी हो गए हैं।

करीब तीन लाख की टमाटर चोरी

यह घटना हासन के हलेबिदु शहर के पास गोनी सोमनहल्ली गांव की बताई गई है। इस संबंध में किसान धरानी उर्फ ​​सोमशेखर ने हलेबिदु पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने 3 लाख रुपये कीमत के टमाटरों की 90 पेटियां चुरा लीं, क्योंकि गुणवत्ता वाले टमाटरों की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है। ये भी पढ़ें..गरीब छात्रों के भविष्य का सहारा बनी दून की मॉडर्न लाइब्रेरी, 50 हजार किताबों के साथ… दरअसल इस महिला किसान ने दो एकड़ भूमि में टमाटर उगाया गया था और धरणीत ने फसल को चिक्कमगलूर बाजार में ले जाने और बेचने का फैसला किया था। हालांकि, मंगलवार की रात लुटेरे उनके खेत में घुस गए और ज्यादातर टमाटर लूट ले गए। उन्होंने टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना तब सामने आई, जब धरनी अगली सुबह अपने खेत पर गया। उन्होंने बताया कि "मैं 7-8 साल से टमाटर की खेती कर रहा हूं। कभी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिली। इस साल अच्छी फसल हुई और कीमत भी अच्छी मिली। मैंने अपना कर्ज चुकाने के बारे में सोचा था लेकिन इस घटना ने मुझे बर्बादी कर दिया।" फिलहाल पुलिस ने महिला किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

150 रुपये किलो पहुंची टमाटर की कीमतें

गौरतलब है कि देशभर में टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा देखा गया है। कई राज्यों में टमाटर का रेट 150 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। मंहगाई की मार के बीच हालात ये हैं कि कंपनियों ने अपने बर्गर से टमाटर को ही गायब करना शुरू कर दिया है। साथ ही टमाटर की बढ़ती कीमतों ने घरेलू बजट को प्रभावित करने के बाद अब कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)