देश फीचर्ड

Tomato Prices: टमाटर की कीमतों में उछाल जारी, जानें क्यों महंगी हुई सब्जी

Tomato Prices: Tomato prices continue to rise, know why the vegetable has become expensive
tomato-price-hike-in-tamil-nadu चेन्नईः दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार में टमाटर की कीमतों (tomato prices) में फिर उछाल आया है। टमाटर के दाम 170 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। आवक में कमी की वजह से, जिसव खुदरा बाजार व बाहरी इलाकों में दामों में बढ़ोतरी हो गई है। इसके लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। टमाटर की कीमत (tomato prices) थोक बाजार में कीमत 120 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। वहीं, आर.के. कोयम्बेडु बाजार में टमाटर और आलू के थोक व्यापारी कुप्पुसामी ने बताया कि ‘आम तौर पर 800 टन टमाटर वैकल्पिक दिनों में बाजार में पहुंचता है और अब घटकर 250 टन हो गया है।’

भारी बारिश से नष्ट हुईं फसलें

व्यापारियों के अनुसार, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश से फसलें नष्ट हो गई हैं और टमाटर की आवक कम हो रही है। इस वजह से टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। ये भी पढ़ें..Maharashtra: पानी को तरस रहे 65 गांव, कर्नाटक में शामिल होने...

PDS दुकानों पर बिक रहे थे टमाटर

कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बारिश के आगमन के साथ पूरे तमिलनाडु में टमाटर महंगा (tomato prices) हो गया है। लोगों को राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकानों के माध्यम से 60 रुपये प्रति किलो पर टमाटर बेचना शुरू किया था। हालांकि, उपभोक्ताओं ने कहा कि टमाटर की गुणवत्ता खराब थी।

बारिश से बढ़ी परेशानी

व्यापारियों को यह भी चिंता है कि बढ़ती कीमतों (tomato prices) की वजह से टमाटर लोगों की थाली में से दूर हो जाएगी। आंध्र और कर्नाटक में जारी बारिश एक बड़ी समस्या है, जिससे व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। इस समय केरल से भी आवक कम हो गई है। आने वाले कुछ दिनों में अगर टमाटर की खेती नहीं होगी, तो इसकी कीमतों में उछाल जारी रहेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)