राजनीति

तोमर ने कहा- सकारात्मक माहौल में वार्ता होने की उम्मीद

New Delhi: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar, Consumer Affairs Minister Piyush Goyal and Union Minister of State for Commerce and Industry Som Parkash address a press conference after holding the seventh round of talks with the farmers at Vigyan Bhavan, in New Delhi on Jan 4, 2021. The crucial seventh round of talks between the government and 41 farmers representatives ended without any breakthrough and the next round of talks is expected on January 8. (Photo: Bidesh Manna/IANS)

नई दिल्लीः सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आठवें दौर की वार्ता शुरू होने से ठीक पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह ने उम्मीद जताई है कि वार्ता सकारात्मक माहौल में होगी और इसका समाधान मिलेगा।

तोमर ने शुक्रवार को कहा कि चर्चा होती है तो दोनों पक्षों को समाधान तक पहुंचने के लिए कदम उठाने होते हैं। उम्मीद है कि वार्ता का नतीजा सकारात्मक होगा।

उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही। किसान तीनों नए कृषि सुधार कानूनों को वापस लिये जाने की जिद पर अड़े थे। जबकि सरकार कानूनों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की चर्चा पर जोर दे रही थी।

यह भी पढ़ेंः-यूपीः जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, कई बीमार, दोषियों पर लगेगा NSA

तोमर ने एक बयान में कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि सुधार कानूनों से संबंधित मुद्दे पर अन्य राज्यों के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बात की जाएगी। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि हम इन तीनों कानूनों पर बिन्दुवार चर्चा करेंगे और जिन-जिन बिन्दुओं पर किसानों को आपत्ति हो उन बिन्दुओं पर सरकार विचार करके यथा आवश्यक संशोधन करने के लिए तैयार है।