फीचर्ड मनोरंजन

कृष्णम राजू के निधन से गम में डूबा टाॅलीवुड, महेश बाबू-अनुष्का समेत इन बाॅलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

anushka-shetty-min

मुंबईः साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यूवी कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया के जरिए उनके तमाम चाहने वाले उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साउथ फिल्मों के निर्देशक मारुति ने भी सोशल मीडिया पर कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ये जानकर बेहद दुख हुआ कि दिग्गज एक्टर और रेबल स्टार कृष्णम राजू हमारे बीच नहीं हैं। प्रभास गारू और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान कृष्णम राजू सर की आत्मा को शांति दें। आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे।

अनुष्का शेट्टी ने कृष्णम राजू के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, शांति में हमारे अपने कृष्णम राजू गुरु एक महान दिल के साथ एक महान आत्मा ..यू हमारे दिलों में जीवित रहेगा।

अभिनेता मनोज मांचू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, यह सच नहीं हो सकता। इतने महान इंसान। हम आपको बहुत याद करेंगे सर। फिल्म उद्योग और समाज में आपका योगदान हमेशा के लिए जीवित रहेगा। ओम शांति कृष्णमराजूगा। हम आपको हमेशा प्यार करेंगे। निखिल सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, रेस्ट इन पीस सर आपकी उपस्थिति और प्रेरक शब्दों को हमेशा याद करेंगे।

ये भी पढ़ें..‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कंगना ने फिर निकाली भड़ास, कहा-यह अब तक...

जूनियर एनटीआर ने लिखा, कृष्णम राजू गुरु के निधन से गहरा दुख हुआ। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। महेश बाबू ने लिखा, यह जानकर स्तब्ध हूं कि कृष्णम राजू गुरु नहीं रहे… मेरे और पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद दिन। उनका जीवन, उनका काम और सिनेमा में उनके अपार योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस कठिन समय में प्रभास और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। इन सब के अलावा मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां कृष्णम राजू के निधन पर शोक व्यक्त कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…