खेल

टोक्यो पैरालंपिक : इतिहास रचने में बस एक कदम दूर भविना पटेल

bhavina-patel-1

टोक्योः जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पैरा टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी भविना पटेल ने पैरालंपिक 2020 में में इतिहास रच दिया है। भविना ने महिला एकल के क्लास-4 के फाइनल में जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें..भूखमरी के कगार पर किसान मंडी लगाने वाले 5 हजार परिवार

बता दें कि भविना पटेल ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भविना अब स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की ही एक और खिलाड़ी और विश्व नम्बर-1 झोउ यिंग से भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इससे पहले भविना ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 3-0 से हराया सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भविना ने केवल 17 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था। वहीं, उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)