मुबंईः दो दशक से अधिक समय के इंतजार के बाद चंडीगढ़ की हरनाज संधू आखिरकार मिस यूनिवर्स का ताज भारत ले आई है। इजराइल के इलियट में यूनिवर्स डोम में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में 21 वर्षीय हरनाज ने खिताब जीता।
हरनाज ने कहा कि मैं भगवान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया। प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों के लिए ढेर सारा प्यार। भारत का 21 साल बाद गौरवशाली ताज वापस लाना एक बड़ी उपलब्धि है। बहुत गर्व का क्षण है।
टॉप तीन देशों में भारत, साउथ अफ्रीका और पैराग्वे था । हरनाज ने दोनों देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत को मिस युनिवर्स का खिताब जिताया। हरनाज पेशे से मॉडल हैं और 2017 से ही अपने शहर का नाम रोशन कर रही हैं। साथ ही वे पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
अभिनय, नृत्य, तैराकी और घुड़सवारी का शौक रखने वाली हरनाज मेंटल हेल्थ के प्रति भी उतनी ही जागरूक हैं, जितनी अपनी फिटनेस के प्रति। हालाँकि उन्हें स्कूल में उनके पतले शरीर के कारण बुली किया जाता था।
इन सब के कारण कुछ समय के लिए वे डिप्रेशन से भी ग्रस्त रहीं। मगर परिवार के साथ और मां के विश्वास ने उन्हें इन बुलंदियों पर पहुंचाया है।
21 साल की उम्र में भारत की बेटी हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर ये साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, इसके आगे सभी समस्याएं हार मान लेती हैं, बस जरूरत होती है सच्ची मेहनत, समर्पण और लगन की।