
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव की रणभेरी बजने के बाद आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। इसकी वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी पहले दो चरणों के लिए 60 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी।
गुरुवार को तृणमूल भवन में बैठक हुई थी जिसमें पार्टी के नेताओं को दो टूक मैसेज दे दिया गया है कि पार्टी सुप्रीमो जिन उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी उनपर किसी तरह का कोई सवाल खड़ा नहीं किया जाएगा। खास बात यह है कि 2011 के विधानसभा चुनाव से लेकर उसके बाद पड़ने वाले हर चुनाव में ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की सूची जुम्मे के दिन ही जारी की है। माना जाता है कि अल्पसंख्यक वोट बैंक को संदेश देने के लिए ममता लगातार ऐसा करती आ रही हैं।
इधर, भाजपा ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी करने के लिए मशक्कत शुरू कर दी है। दिल्ली में गुरुवार देर रात तक चुनाव समिति की बैठक हुई है जिसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन, साथ ही बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी, मंत्री देवश्री राय चौधरी समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः-इटली के साथ अंतरिक्ष संबंधों का विस्तार कर रहा भारत
सूत्रों ने बताया कि देर रात तक चली बैठक में 60 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिया गया है। पार्टी ने प्रत्येक सीट पर चार से पांच लोगों की सूची प्रदेश से दिल्ली भेजी थी। इस पर गहन मंथन के बाद अंतिम सूची तैयार की गई है। भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची दिल्ली में ही जारी कर सकती है।