बाराबंकीः सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे टाईम बमनुमा वस्तु मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बम निरोधक दस्ता को बुलाकर मामले की जांच की।
वस्तु को नष्ट करते हुए सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। फिलहाल जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि सफेदा रेलवे स्टेशन के पीछे चार से पांच टाईम बमनुमा वस्तु पड़ी हुई है। इस बीच सूचना पर वह स्वयं मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।
ये भी पढ़ें..UPTET का परिणाम घोषित, प्राइमरी में 38 प्रतिशत, जूनियर लेवल में...
इधर टाईम बम की सूचना जंगल में आग की तरह फैली तो ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरु हो गई। पुलिस ने वहां से लोगों को हटाकर उस जगह को घेर लिया और जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को बुलाया। टीम ने उन वस्तु को नष्ट करते हुए सैम्पल को जांच के लिए भेज दिया है। एटीएस के साथ स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)