नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार छह आरोपियों की पुलिस हिरासत शुक्रवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। जेल में बंद ताजपुरिया (33) की 2 मई को 90 से अधिक बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दीपक डबास, योगेश टुंडा, राजेश बवाना, रियाज खान, अता-उल रहमान और चवन्नी को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें..MP: तीखे हुए गर्मी के तेवर, देश के सबसे गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर रतलाम
बता दें कि शुक्रवार को सभी आरोपियों की हिरासत खत्म हो रही गई थी। इसलिए सभी आरोपी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए गए थे। इस दौरान पुलिस ने अदालत से सभी आरोपियों की पुलिस हिरासत और बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और सभी आरोपियों की पुलिस हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी। दिल्ली के बाहरी इलाके ताजपुर कलां के रहने वाले टिल्लू ताजपुरिया की जितेंद्र के सदस्यों ने हत्या कर दी थी। दो मई को तिहाड़ जेल में गोगी गैंग। ताजपुरिया को जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर 8 के ग्राउंड फ्लोर पर रखा गया था।
टिल्लू ताजपुरिया 2021 रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी था जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था। जांच में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 4 दिन की पुलिस हिरासत मिलने के बाद 8 मई को चारों आरोपियों को फॉरेंसिक विभाग ले जाया गया। जहां डॉ. बाबा साहिब अंबेडकर अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने चारों का अच्छे मेडिकल परीक्षण करवाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)