
लखनऊः छठ पूजा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जिम्मेदार समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूर्व में दिए गये निर्देशों का कड़ाई से पालन कराते हुये सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। मुख्यालय द्वारा नदी के किनारे सूर्य को अर्द्ध देने के दौरान जल पुलिस व बाढ़ राहत पुलिस के साथ ही गोताखोरों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उचित पुलिस प्रबन्ध, यातायात व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आयोजकों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने, नदियों व तालाबों व जलाशयों पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही कहा गया कि पूजा के दौरान महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रहती है, इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की सादे वस्त्रों में ड्यूटी लगाई जाय तथा एन्टीरोमियो स्क्वायड व पिंक पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय करते हुये उनकी समुचित ब्रीफिंग की जाये।
ये भी पढ़ें..Chhath Puja 2022: चार जोन में बंटा शहर, तैनात रहेंगे 1500 अतिरिक्त जवान
दूसरे जिले से आने वालों को न हो कोई दिक्कत -
रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर आवागमन के दृष्टिगत जीआरपी, आरपीएफ रोडवेज के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। आवागमन के दृष्टिगत पूर्व से ही आवश्यक प्रबन्ध कर एक कार्य योजना बना ली जाय, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को राजधानी में आवागमन के लिए समुचित व्यवस्था हो सके।
112 की भी रहेगी नजर, छोटी घटनाओं पर पैनी नजर -
छठ पर्व के दृष्टिगत महत्वपूर्ण हाट स्पाट को चिन्हित करते हुये यूपी-112 के वाहनों का भी स्ट्रैटजिक प्लेसमेन्ट किया जाय। और प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये विवादों का हल कराने हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित किया जाय।
सोशल मीडिया की सघन मानिटरिंग -
यूपी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्टों पर पैनी नजर रखी जाएगी। माहौल को बिगाड़ने वाली पोस्टों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि विभिन्न प्लेटफार्माे पर सर्तक दृष्टि रखी जाय। आपत्ति जनक पोस्ट व अफवाहों का सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्रवाई की जाये।
- पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…