Song Love Stereo Again: सॉन्ग ’लव स्टीरियो अगेन’ आउट, टाइगर-जहरा की रोमांटिक केमिस्ट्री से नहीं हटेंगी निगाहें
Published at 21 Jul, 2023 Updated at 21 Jul, 2023
Song Love Stereo Again: मुंबईः बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार फिल्म ’हीरोपंती 2’ में देखा गया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ एक्टिंग के बाद अब सिंगर के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुछ दिनों पहले उनके सोलो सॉन्ग ’लव स्टीरियो अगेन’ का टीजर रिलीज हुआ था। इस वीडियो में उनके साथ सलमा आगा की बेटी ज़हरा खान नजर आईं। अब उनका रोमांटिक ट्रैक रिलीज हो गया है। जिसमें इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।
’लव स्टीरियो अगेन’ में टाइगर श्रॉफ ने किया शानदार डांस
टाइगर श्रॉफ ने पहले भी कई सिंगल्स किए हैं, लेकिन यह गाना उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इस गाने में वह न सिर्फ अपने जबरदस्त डांस से फैन्स का दिल जीत रहे हैं, बल्कि उन्होंने ’लव स्टीरियो अगेन’ में अपनी आवाज भी दी है। सॉन्ग में जहां शर्टलेस टाइगर अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं, वहीं ज़हरा खान के ग्लैमरस अवतार से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इस पूरे गाने को प्राकृतिक दृश्यों के बीच बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। सॉन्ग का निर्देशन मनीष शांति ने किया है। इस गाने को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें..शादी को लेकर Vijay Verma ने किया खुलासा, बोले- मेरी शादी...
सोशल मीडिया पर लोगों ने गाने पर ऐसे दिए रिएक्शन
टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वह हमेशा कोई न कोई मास्टरपीस लेकर आते हैं, जो सबकी उम्मीदों से बिल्कुल अलग होता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “टाइगर श्रॉफ उन दो बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जो जहां भी जाते हैं अपने फैन बना लेते हैं। खास बात यह है कि एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार का फैन होता है।“ एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, ’एक्टर, डांसर, सिंगर, पैन वर्ल्ड स्टार, सनक के जनक, मोटिवेटर, हैंडसम, जिनका दिल सोने जैसा है, वह टाइगर श्रॉफ सर हैं।’
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)