मुंबईः बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ का ऐलान सोमवार को हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी जारी किया है। फिल्म के इस टीजर को टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-पंच हैं टाइट, पर इसका स्क्रू ढीला है। आपके सामने ला रहे हैं एक्शन से भरपूर एंटरटेनर… जिसका डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है। जल्द आ रहे हैं।
TIGER SHROFF IN 'SCREW DHEELA': SHASHANK KHAITAN TO DIRECT... #TigerShroff and director #ShashankKhaitan collaborate for the first time... The action-entertainer - titled #ScrewDheela - is a #KaranJohar presentation... Film announcement teaser: https://t.co/dkEbMpxKB1
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2022
फिल्म के इस टीजर की शुरुआत में टाइगर की कुर्सी से बांधकर पिटाई कर रहा है। टाइगर उससे कहते हैं, मैं पीटी टीचर हूं इंडिया का, अखिलेश मिश्रा। आपको कोई गलतफहमी हुई है सर। इसके बाद वह गैंगस्टर एक वीडियो दिखाता है जिसमें एक लड़की टाइगर को जॉनी नाम से बुलाती है।
ये भी पढ़ें..कमलनाथ ने किसानों के मुद्दे पर शिवराज सरकार को लिया आड़े...
इसके बाद जब वह गुंडा टाइगर को शूट करने वाला होता है तभी टाइगर अपने एक्शन अवतार में आ जाते हैं। फिल्म का यह टीजर एक्शन से भरपूर है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘स्कू ढीला’ को करण जौहर, हीरू यश जौहर, शाशक खेतान और अपूर्व मेहता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…