मुंबईः बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गाने और ट्रेलर काफी वायरल हुए थे। वहीं शुक्रवार को टाइगर ने स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए।
टाइगर ने दिखाए स्केटिंग के हुनर
दरअसल, इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ सड़क पर डायरेक्टर रेमो डिसूजा की कार के साथ स्केटिंग करते दिख रहें हैं। शुक्रवार को टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर सड़क पर स्केटिंग करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें बैकग्राउंड में फिल्म का एक गाना बज रहा था। इस वीडियो में टाइगर रेमो की कार के गेट पर लटके नजर आ रहे हैं। वीडियो के बीच में रेमो अपनी गर्दन भी खिड़की से बाहर निकाल देते हैं। इस दौरान टाइगर अपने अंदाज में स्केटिंग के कई हुनर दिखाते हैं। इस क्लिप को साझा करते हुए 'गणपत' ने कैप्शन में लिखा- "कोई पूछे तो बताना... कि हम आए हैं... 20 अक्टूबर हम अपने रास्ते पर हैं। हैशटैग गणपत... "
ये भी पढ़ें..‘सितारे जमीन पर’ में जेनेलिया की एंट्री, आमिर के साथ पहली बार करेंगी काम
20 अक्टूबर को रीलीज होगी फिल्म
फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' की बात करें तो टाइगर गणपत की भूमिका में हैं। हाई क्वालिटी वीएफएक्स, सीजीआई और ग्रैंड प्रोडक्शन के उपयोग के साथ, यह फिल्म टाइगर की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जहां वह अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। बहरहाल, फिल्म में बॉलीवुड मसाला भी है।
विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म जैकी भगनानी, विकास बहल, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित है और इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। 'गणपत' 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)