मनोरंजन

Ganapath की रिलीज के बीच नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे टाइगर, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

Tiger Shroff-Siddhivinayak Temple
Tiger-Shroff-Siddhivinayak-Temple मुंबईः बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' (Ganapath ) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसी को लेकर टाइगर ने मुंबई के दादर इलाके में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंचे। अभिनेता को आइवरी रंग का फ्लोरल प्रिंट कुर्ता पहने देखा गया। उन्होंने रिलीज के दिन भगवान गणेश की पूजा भी की और उनका आशीर्वाद भी लिया। जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है।

नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे टाइगर

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले या बाद में अक्सर देखा जाता है कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर जाते हैं। इस दौरान टाइगर श्रॉफ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं। इस मौके का एक ताजा वीडियो Voompla ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ कुर्ता पायजामा और नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर के दरबार में जा रहें है। प्रशंसकों का मानना है कि टाइगर ने अपनी नवीनतम रिलीज फिल्म 'गणपत' की सफलता के लिए भगवान गणपति से प्रार्थना की है। ये भी पढ़ें..Jacqueline Fernandez ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Voompla (@voompla)

दमदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है 'गणपत'

बता दें कि फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ अपनी 'हीरोपंती' अभिनेत्री कृति सैनन के साथ फिर से नजर आए हैं, जिन्हें हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं। काफी समय से फैंस टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब फैंस को 'गणपत' की सफलता सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस फिल्म के ट्रेलर और टीजर से साफ है कि टाइगर की 'गणपत' एक दमदार एक्शन थ्रिलर है। फिल्म में टाइगर गणपत एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो डायस्टोपियन भविष्य पर आधारित है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया है। विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, विकास बहल और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)