फीचर्ड मनोरंजन

टाइगर ने जैकी श्रॉफ को बताया डैडी कूल, मैचिंग ड्रेस में शेयर किया शानदार वीडियो

t_j_115-min

मुंबईः बॉलीवुड के अपने डांस और एक्शन के लिए मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने अभिनेता पिता जैकी श्रॉफ के साथ नजर आ रहे हैं। टाइगर ने अपने पिता के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं बिग डैडी के साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं।

उन्होंने इसके साथ हार्ट और लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में सॉन्ग ‘डैडी कूल’ बज रहा है। वीडियो की खास बात यह है कि इसमें दोनों ने एक ही कलर के कपड़े पहने हैं और दोनों ने विंटेज जैकेट पहन रखी है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..51 साल के हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क,...

जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ दोनों ही बॉलीवुड के सबसे फेमस पिता-बेटे की जोड़ी में से एक हैं। दोनों ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म जगत के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। जैकी और टाइगर एक दूसरे के साथ खास बांड शेयर करते हैं। दोनों ने बागी 3 में एक साथ स्क्रीन भी शेयर की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…