फीचर्ड मनोरंजन

Tiger 3 Release: टाइगर 3 की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन

tiger 3 5 day collection
Tiger 3 Release: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' दिवाली के दिन यानी रविवार को रिलीज हो गई। फैंस काफी दिनों से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण दर्शक फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़े। 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। पहले दिन के आंकड़ों को देख कर तो यही कहना पड़ेगा कि सलमान की फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 44.50 करोड़ तक की कमाई कर ली है। यह भी पढ़ेंः-Tiger 3 Leaked: मेकर्स को बड़ा झटका,रिलीज होते ही लीक हुई...

तीन दिन में 100 करोड़ कमा सकती है फिल्म

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन यानी सोमवार को करीब 25 करोड़ की कमाई कर सकती है। दरअसल यह पहले दिन से कम होगा, लेकिन चूंकि फिल्म रविवार को रिलीज होती है, इसलिए सप्ताह सोमवार से शुरू होता है और आज कोई छुट्टी नहीं है, इसलिए कुल कलेक्शन में गिरावट देखने को मिलेगी। पहले दिन की कमाई और दूसरे दिन के अनुमान के मुताबिक फिल्म 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। ‘एक था टाइगर’ व ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह सलमान भी इस फिल्म में टाइगर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कटरीना कैफ जोया के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं, फिल्म में इमरान हाशमी विलेन पहली बार विलेन बने हैं। इस फिल्म से उन्होंने अपनी रोमांटिक हीरो की छवि को तोड़ने की कोशिश की है। इमरान का यह नया अवतार भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अब देखना यह होगा कि ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘टाइगर 3’ आने वाले दिनों में कितनी कमाई करेगी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)