Tiger 3 Leaked: सलमान खान और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 रिलीज (12 नवंबर) हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन फिल्म मेकर्स को उस वक्त बड़ा लगा जब'टाइगर 3' थिएटर में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन साइट्स पर लीक हो गई है।
ये भी पढ़ें..धनतेरस पर अनन्या पांडे ने अपनी कमाई से खरीदा नया घर, शेयर की पहली झलक
इन पायरेसी साइटों पर हो रही डाउनलोड
टाइगर 3 को Movierulz, Tamilrockers, Filmywap,Filmyzilla, Kuttymovies, Pagalworld, Filmymeet, 7starhd, Moviesflix और Vegamoviesसमेत अन्य पायरेसी साइटों पर लीक कर दिया गया है। इस फिल्म को ऑनलाइन देखने के अलावा डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसलिए निर्माता चिंतित हैं क्योंकि इससे फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर पड़ेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज के कुछ घंटो के बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है।#WATCH | Jharkhand: A long queue was witnessed outside a cinema hall in Ranchi as Tiger 3 releases today. pic.twitter.com/CTh5FG3D4M
— ANI (@ANI) November 12, 2023