फीचर्ड मनोरंजन

Tiger 3 Leaked: मेकर्स को बड़ा झटका,रिलीज होते ही लीक हुई 'टाइगर 3'

tiger-3
tiger-3 Tiger 3 Leaked: सलमान खान और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 रिलीज (12 नवंबर) हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन फिल्म मेकर्स को उस वक्त बड़ा लगा जब'टाइगर 3' थिएटर में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन साइट्स पर लीक हो गई है। ये भी पढ़ें..धनतेरस पर अनन्या पांडे ने अपनी कमाई से खरीदा नया घर, शेयर की पहली झलक

इन पायरेसी साइटों पर हो रही डाउनलोड

टाइगर 3 को Movierulz, Tamilrockers, Filmywap,Filmyzilla, Kuttymovies, Pagalworld, Filmymeet, 7starhd, Moviesflix और Vegamoviesसमेत अन्य पायरेसी साइटों पर लीक कर दिया गया है। इस फिल्म को ऑनलाइन देखने के अलावा डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसलिए निर्माता चिंतित हैं क्योंकि इससे फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर पड़ेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज के कुछ घंटो के बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है।

टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के जासूसी की पांचवीं फिल्म

बता दें कि टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में इमरान ने नेगेटिव किरदार निभाया है। टाइगर 3 में हमें सलमान और कैटरीना के साथ इमरान के एक्शन सीन भी देखने को मिल रहे हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 हिंदी के साथ-साथ तेलुगु-तमिल समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)