मनोरंजन

Tiger 3: दिवाली पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी 'टाइगर 3', कुछ ही घंटे में 1 करोड़ के पार हुई एडवांस बुकिंग

Tiger 3
Tiger 3 Tiger 3 Advance Booking, मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर 'टाइगर' फ्रेंचाइजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। सलमान खान-कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर 'टाइगर 3' इस वक्त जबरदस्त चर्चा में है। 'टाइगर-3' में दर्शकों को सलमान के साथ कैटरीना का एक्शन लुक भी देखने को मिलेगा। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब यशराज फिल्म्स ने करीब 7 दिन पहले यानी 5 नवंबर को ही अपनी फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी है।

शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' टूटेगा रिकॉर्ड

बता दें कि यह दिवाली पर 12 नवंबर 2023 को रिलीज हो इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ ही समय में 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइगर 3 शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी और पहले ही दिन बंपर कमाई करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 90 लाख टिकट 2D के लिए बेचे गए हैं, जबकि बाकी टिकट IMAX 4D के लिए बेचे गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 'टाइगर-3' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसे यूके, यूएई और यूएसए में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बताया जा रहा है कि मेकर्स 'टाइगर-3' को 11 नवंबर को अमेरिका और कनाडा में रिलीज करेंगे। ये भी पढ़ें..Alia Bhatt ने बताई बेटी Raha का चेहरा छिपाने की वजह, कहा- अभी वह..

दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

उल्लेखनीय है कि 'टाइगर-3' यशराज फिल्म्स की 'स्पाई यूनिवर्स' की पांचवीं फिल्म है। इस फिल्म में सलमान, कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में इमरान ने नेगेटिव किरदार निभाया है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 नवंबर को तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)