
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी निगम में टिकट बंटवारे के नाम पर करोड़ों रुपये की उगाही और भ्रष्टाचार कर रही है।
चौधरी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है। भ्रष्टाचार के चलते निगम चुनावों में टिकटों की बोली के सौदे का खुलासा होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जल्द ही मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी और वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को गिरफ्तार करेगी, क्योंकि इन पर एफ.आई.आर. भी दर्ज हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में टिकट बिकवाने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मॉडल टाउन के विधायक के पीए सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 33 लाख की बरामदगी की गई है। केजरीवाल के संरक्षण में निगम चुनावों के लिए मोटी बोली लगाने वालों को ही टिकट दिया गया है, जिसमें एक वार्ड का टिकट 90 लाख रुपये तक में बेचने के आरोप साबित भी हुए हैं, जबकि अखिलेश त्रिपाठी पर 35 लाख रुपये लेने और राजेश गुप्ता पर 20 लाख रुपये एडवांस लेने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर टिकट वितरण में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) ने मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी के साले ओम सिंह और पीए शिवशंकर पांडेय उर्फ विशाल पांडेय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपित की पहचान प्रिंस रघुवंशी के रूप में हुई है।
आरोप है कि अखिलेश त्रिपाठी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में शिकायतकर्ता ने 90 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। गोपाल खारी ने यह शिकायत सोमवार को एसीबी से की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसीबी ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)