धर्मशालाः तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा कि चीन (China) तिब्बत (Tibet) के मुद्दे पर उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। मैं चीन से बात करने के लिए हमेशा तैयार हूं। चीन तिब्बत (Tibet) की समस्या के समाधान के लिए मुझसे मिलना चाहता है और मैं भी तैयार हूं। दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा कि हम पूरी आजादी नहीं चाहते, लेकिन कई साल पहले हमने तय कर लिया है कि हम चीन का हिस्सा बनकर रहेंगे।
दलाई लामा (Dalai Lama) ने शनिवार को लद्दाख रवाना होने से पहले कांगड़ा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बड़ा बयान दिया। दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा कि चीन (China) ने तिब्बत (Tibet) के प्रति दमनकारी नीति अपनाई है। लेकिन अब चीन इस गलती को सुधारना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि अब चीन बदल रहा है, इसलिए वह मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब चीन (China) को एहसास हो गया है कि तिब्बती लोगों की भावना बहुत मजबूत है इसलिए वे मुझसे संपर्क करना चाहते हैं और मैं भी तैयार हूं।
ये भी पढ़ें..PM ने राजस्थान को दी 24,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की...
शनिवार को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) अपने एक महीने के दौरे पर लद्दाख के लिए रवाना हुए। दलाई लामा दो दिन दिल्ली में रहेंगे और फिर लद्दाख के लिए रवाना होंगे। उधर, लद्दाख पहुंचने से पहले दलाई लामा (Dalai Lama) का यह बयान बेहद अहम है। भले ही चीन दलाई लामा (Dalai Lama) को धार्मिक नेता नहीं बल्कि कट्टरवादी नेता मानता रहा हो, ऐसे में तिब्बत के मुद्दे पर उनसे बातचीत का चीन का निमंत्रण सभी को हैरान कर रहा है। हालांकि चीन की चालाकी और धोखे से पूरी दुनिया वाकिफ है, फिर भी उसके धार्मिक नेता इस बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)