मुंबईः मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर मसाबा गुप्ता के माता-पिता यानी अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर में नन्ही मसाबा अपनी माँ नीना गुप्ता की गोद में लेटी हुई हैं। तस्वीर में नीना ने सफेद और लाल रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है। वहीं विवियन ने कैजुअल टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ ही मसाबा ने एक और तस्वीर साझा की हैं। हालाँकि यह दूसरी तस्वीर किसकी है मसाबा ने इसका जिक्र तो नहीं किया, लेकिन इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा-मेरी दुनिया, मेरा खून। सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता की यह अनदेखी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस नीना की इस तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।
यह भी पढ़ेंःबांग्लादेश की आजादी का स्वर्ण जयंती समारोह, पीएम मोदी होंगे मुख्य...
80 के दशक में नीना और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन के प्रेम -प्रसंग की खबरें खूब चर्चा में रही। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। रिलेशनशिप में रहने के दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया। उस समय नीना को समाज में कई लोगों से खरी-खरी भी सुननी पड़ी, लेकिन नीना ने समाज की चिंता नहीं की और उस दौर में समाज के नियम को चुनौती देते हुए उन्होंने एक सिंगल मदर रहते हुए अपनी बेटी मसाबा का पालन-पोषण बखूबी किया और अपनी बेटी को अच्छी परवरिश दी। मसाबा की गिनती आज दुनिया के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनरों में होती हैं।