देश फीचर्ड

हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से दो भाइयों समेत 3 युवकों की मौत

hyderabad-three-youths-died
hyderabad-three-youths-died हैदराबादः हैदराबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां करंट (current) की चपेट में आने दो भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई है। घटना शेखपेट इलाके के पैरामाउंट कॉलोनी की है। जहां गुरुवार तड़के घर के पानी के पंप की खराब मोटर को ठीक करने के दौरान एक युवक को करंट लग गया। उसे बचाने गए दो और युवक भी करंट की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। ये भी पढ़ें..IPL 2023: भारत के इस खिलाड़ी ने की जोस बटलर की जमकर तारीफ, बताया दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज पुलिस के मुताबिक करंट (current) लगने से दो भाइयों और उनके दोस्त की मौत हो गई. उनके घर में लगे पानी के पंप की मोटर खराब हो गई थी। इसे ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाया गया, लेकिन वह काम बीच में ही छोड़कर चला गया। अनस (19) मोटर ठीक करने के लिए पानी की टंकी में उतर गया। उसने देखा नहीं कि बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया है। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि उसके भाई रिजवान (18) ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को बचाने के लिए उनका पड़ोसी रजाक (18) वहां पहुंचा लेकिन उसकी भी करंट लगने से मौत हो गई। रमजान के पवित्र महीने में हुई इस घटना ने दोनों परिवारों को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)