अहमदाबाद: गुजरात के भावनगर निवासी दो चचेरी बहनों समेत तीन युवतियों को कदाचित यह ख्याल नहीं होगा कि केदारनाथ का टूर उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन जाएगी। केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मरने वालों में तीन युवतियां भावनगर की रहने वाली थीं। प्रशासन की पहल पर तीनों युवतियों के शव भावनगर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
दरअसल, मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर दूर एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से दो पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन युवतियां गुजरात के भावनगर की रहने वाली थी। इनमें से भावनगर की शिहोर की रहने वाली एक युवती पूर्वा रामानुज ने हेलिकॉप्टर यात्रा के दौरान अपने फोटो और वीडियो सोशल साइट पर अपलोड भी किया था। इस पर उसने यूं ही चला चल राही यूं ही... का गीत भी अपने वीडियो के साथ शेयर किया।
ये भी पढ़ें..पंजाब के राज्यपाल ने CM मान को भेजा पत्र, PAU के...
भावनगर की शिहोर की पूर्वा के अलावा दो अन्य चचेरी बहनों की भी हादसे में मौत हो गई। उर्वी बारड और कृति बारड दोनों चचेरी बहनें थीं और भावनगर के देसाईनगर-2 में रहती थी। इसमें कृति बारड का मंगलवार को जन्मदिन भी था। अपने जन्मदिन के दिन ही उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। उर्वी बारड के पिता का एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। भावनगर की युवतियों की मौत की खबर सुनते ही उप तहसीलदार ने युवतियों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बताया गया कि भावनगर की ये तीन सहेलियां 14 अक्टूबर को केदारनाथ भगवान का दर्शन करने के लिए गईं थीं। 17 अक्टूबर को दर्शन कर तीनों ने वापसी के लिए हेलिकॉप्टर के टिकट बुक कराए थे। युवतियां सकुशल दर्शन कर वापस हेलिकॉप्टर से लौट रही थीं तभी केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुडचट्टी के समीप उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद गुजरात सरकार ने उत्तराखंड सरकार से राहत विभाग से बात कर तीनों युवतियों के शव लेने के बारे में जानकारी प्राप्त की। तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद भावगनर भेजने की व्यवस्था कराई गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…